धारा प्रवाहित मोटर के चपेट में आने से किसान की हुई मौत




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के रसूलपुर गांव के बधार में धारा प्रवाहित मोटर के चपेट में आने से किसान विनोद सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह किसान घर से खेत पर पटवन करने के लिए गए थे.
जैसे ही उन्होंने इलेक्ट्रिक मोटर को चालू करने के लिए उसका स्विच ऑन किया. तभी अचानक उसमें धारा प्रवाह होने से इसकी चपेट में आकर बेसुध होकर गिर पड़े.वहां आस-पास कोई नहीं था. कुछ देर तक अचेत अवस्था में रहने से उनकी मौत हो गई. कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटे तो उनके बोरिंग के पास जब जाकर लोगों ने देखा तो अचेतावस्था में पड़े हुए थे.
तत्काल बिजली की सप्लाई बंद कर उन्हें वहां से हटाकर किसी निजी डॉक्टर से दिखाया गया. जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.पत्नी व बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.घटना की सूचना पर पहुंची जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी ने पीड़ित परिजनों को ढांढस देते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
इन्होंने कहा कि क्षेत्र में इन दिनों कई गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग काफी परेशान हैं. कहीं-कहीं पहले से जर्जर तार टूट रहे हैं. विगत एक महीने के अंदर कई जगहों पर धारा प्रवाहित करंट के चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है. बिजली विभाग समय-समय पर क्षेत्र का निरीक्षण कर उन जर्जर तारों को जरूर बदले.