भीषण आग ने मचाई तबाही दर्जन भर से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई राख






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिविल लाइन मोहल्ला के दलित बस्ती में लगी आग ने भीषण तबाही मचा दिया. जिसकी चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक लोगों का आशियाना जलकर खाक हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बस्ती के लोग गहरी नींद में सोए थे. तभी अचानक ट्रांसफार्मर में हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने किसी झोपड़ी में आग पकड़ लिया. आज की लपटों को देख लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर आसपास से जुटे सैकड़ो की तादाद में बस्ती के लोगों ने आग बुझाना शुरू कर दिया.
पानी की किल्लत एवं अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के सामने आग बुझाने काफी कठिन चुनौती था. फिर भी घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक इस बस्ती के कन्हैया राम, प्रमोद बाँसफोर, अक्षय बाँसफोर, विकास, धर्मेंद्र, वीरेंद्र ,जहांगीर अली के अलावा अन्य लोगों का झोपड़ी जलकर खाक हो गया. खाने पीने का भी सब सामान जलकर नष्ट हो गया.
शादी से पहले बेटी का जल गया सारा सामान
इस बस्ती के विराजन राम की पुत्री सीता की महज दो दिन बाद आगामी 22 अप्रैल को ही शादी होने वाली थी. जिसकी तैयारी चल रही थी. घर के लोगों ने कड़ी मेहनत करके बेटी के अरमानों को सजाने के लिए सामानों की खरीदारी कर घर में रखा हुआ था. लेकिन इस आग ने इस अरमान को भी चकनाचूर कर दिया. उनके घर में रखा गया महंगा कपड़ा, राशन ,कीमती फर्नीचर, कई छोटे-बड़े गहने एवं आवश्यक सामान जलकर बर्बाद हो गया. घटना के बाद गुरुवार की सुबह बस्ती के लोगों ने सिंडिकेट नहर पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. जिसकी सूचना पर पहुंचे अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने लोगों को भरोसा देकर जाम हटवाया. तत्काल पीड़ित परिवार को तिरपाल उपलब्ध करवाया गया. घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारियों को भेज कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि शीघ्र ही आपदा मद के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

