आस्था हॉस्पिटल में निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन , विभिन्न रोगियों की हुई जांच





नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ पर रविवार को आस्था हॉस्पीटल में नि:शुल्क चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ वी.के.शर्मा ने की.उद्घाटन चेयरमैन किरण देवी ने फीता काट कर किया. यादव मोड़ पर आयोजित उक्त नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजो ने स्वास्थ लाभ उठाया.
इस दौरान नाक, कान, गला और मुख कैंसर रोग आदि के करीब 325 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. शिविर में सबसे अधिक कान और गला इलाज के लिए पहुंचे सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी.वाराणसी के नाक,कान और गला के मसहूर डा. अंशुमान सिंह ने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहे. शिविर में 115 महिला, 180 पुरुष और 30 बच्चों का मुफ़्त ईलाज और दवा का वितरण किया गया. इस दौरान नीरज सिंह, विजेंद्र यादव, डॉ.पवन सिंह, संदीप विश्वकर्मा, गणेश कुमार, रुपेश शर्मा, मिथिलेश कुमार, कंचन कुमारी, मोहित यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा.