चौसा गंगा तट पर देव दीपावली का हुआ भव्य आयोजन, हजारों दीपों से रौशन हुआ गंगा घाट


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध महादेवा घाट पर देव दीपावली के अवसर पर इस वर्ष अत्यंत भव्य और दिव्य आयोजन किया गया. मंगलवार की शाम जैसे ही अंधेरा हुआ घाट से लेकर आसपास का पूरा क्षेत्र हजारों दीयों की रोशनी से जगमगा उठा.चौसा नगर पंचायत और महादेवा घाट के स्थानीय युवाओं ने एक साथ मिलकर लगभग 10 हज़ार मिट्टी के दीप जलाए.जिससे पूरा घाट मानो स्वर्गिक आभा से भर उठा.

दीपों को सजाने से पहले विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई.पूजन कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित आकाश तिवारी ने किया.उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच गंगा मैया, भगवान शंकर और देवताओं का आह्वान किया.पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और दीपदान कर अपने तथा परिवार के कल्याण की कामना की.दीप से घाट को सजाने में अर्चित सिंह, सुजीत कुमार ,रवि प्रसाद ,संदीप कुमार ,अभिनन्दन यादव ,गोलू यादव ,डंपी सिंह ,रामबाबू महतो , सुशील यादव,भूषण यादव,आलोक गुप्ता,गणेश गुप्ता,सूरज कुमार,के साथ चौसा ,कटघरवा और महादेवा घाट के स्थानीय लोग मौजूद थे.
पंडित आकाश तिवारी ने देव दीपावली के महत्व को बताते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा की रात गंगा घाटों पर दीपदान का अत्यंत विशेष महत्व होता है.उन्होंने बताया कि काशी की तरह चौसा का महादेवा घाट भी धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है.यहां की एक विशेषता यह है कि महादेवा घाट के समीप से बहने वाली गंगा नदी उत्तरवाहिनी है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यधिक शुभ माना गया है.गंगा के उत्तरायण प्रवाह में स्नान, पूजा और दीपदान करने से अत्यधिक पुण्य प्राप्त होता है और सभी कष्टों का निवारण माना जाता है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में देव दीपावली पर महादेवा घाट की भव्यता लगातार बढ़ रही है और अब यह पूरा चौसा क्षेत्र की बड़ी धार्मिक परंपरा और आस्था का केंद्र बन गया है. श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं की प्रशंसा की.






