मुख्यमंत्री का घेराव करने पटना के लिए रवाना हुआ आंदोलनकारी किसान मजदूर का जत्था



नेशनल आवाज़/बक्सर : – बिहार प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रभावित किसान-खेतीहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में रविवार को भारी संख्या में किसान व मजदूरों का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ.किसान नेता ने कहा कि 319A, NHAI एवं भारतमाला परियोजना सहित अन्य भूमि अधिग्रहण में किसानों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार, 2014 के दर से 2025 में भुगतान किया जा रहा है.
जो पूर्णतः अनुचित है, प्रभावित किसानों को न्यायोचित मुआवज़ा, पुनर्वास अनुदान एवं अन्य लाभ तत्काल देने, बक्सर थर्मल परियोजना से विस्थापित परिवारों को रोजगार और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए आदि अन्यायपूर्ण नीतियों से आक्रोशित होकर चौसा-बक्सर क्षेत्र के हज़ारों किसान पटना के लिए चौसा एवं बक्सर स्टेशन से ट्रेनों में सवार होकर रवाना हुए जो 25 अगस्त को मुख्यमंत्री का घेराव कर अपनी जायज माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.