फिल्मी अंदाज में नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, बड़ा हादसा टला




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के समीप संध्या 7:35 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पानी भरे नहर में पलट गयी. जिस पर सवार विष्णु पांडेय,डब्लू पांडेय ,शशि पांडेय सहित पांच लोगों को मामूली चोट लगी है.यहां पहले से मौजूद कांवरियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के करगहर से एक स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोग बक्सर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी दैतरा बाबा पुल के समीप पहुंची इस समय चालक को तीखा मोड़ का अंदाज नहीं हुआ और गाड़ी फिल्मी अंदाज में उछाल मारते हुए लगभग सात फुट नीचे सीधे पानी भरे नहर में जा पलटी.हादसा इतना भयावह था की गाड़ी के चारों चक्का ऊपर हो गया.
इस गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी समेत पानी में कुछ देर तक पड़े रहे.जोरदार आवाज होते ही पहले से दैतरा बाबा के मंदिर में बैठे दर्जनों की संख्या में कांवरियों का दल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. तत्काल कांवरियों ने गाड़ी में बैठे लोगों को सीसा तोड़कर किसी तरह से बाहर निकाला. जिस पर सवार विष्णु पांडेय,डब्लू पांडेय ,शशि पांडेय समेत पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया.
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे अपर थाना अध्यक्ष रौशन अली पुलिस बलों के साथ पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.इन्होंने बताया कि इस पर सवार सभी कांवरियों को सिर्फ मामूली चोट आयी है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन लोगों ने बताया कि वह किसी काम से बक्सर जा रहे थे. सावन की सोमवारी को लोग भारी संख्या में जा रहे हैं. जिसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल भी तैनात है. यह संयोग ही कहा जाएगा कि बड़ा हादसा टल गया.