Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Fire

मँगराव में लगी भीषण आग पांच दलितों का घर जलकर हुआ राख बकरी एवं मुर्गियों की हुई मौत

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मँगराव गांव में लगी भीषण आग से दलित बस्ती के मुसहर टोली में रहने वाले लोगों का घर जलकर  राख हो गया.जिसमें चार बकरियों की जलने से भी मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के पश्चिम बधार में कहीं से निकली चिंगारी ने डंठल पड़े खेत में आग पकड़ लिया. तेज पछुआ हवा होने से यह आग विकराल रूप धारण कर तेजी के साथ गांव की ओर बढ़ने लगा. जिसे देख गांव के ग्रामीणों ने हल्ला कर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.तब तक वह महादलित बस्ती के नजदीक पहुंच गया.

आग बुझाते ग्रामीण

आग को देखते ही बस्ती के लोग तो जैसे तैसे बच्चों के साथ निकल कर अपनी जान बचा ली. घर के अंदर बांधी गई चार बकरियों एवं आधा दर्जन मुर्गियों की झुलसकर मौत हो गई. जिसमें इस बस्ती के अजय मुसहर, पिंटू मुसहर, जवाहर मुसहर, भूलन मुसहर एवं मुराही कुंवर का झोपड़ीनुमा घर एवं उसमें रखा गया कई आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. फिर भी खेतों में कहीं पड़ी हुई चिंगारी निकल कर कहीं ना कहीं आग के गोले बरसा रहे हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

गांव के ग्रामीण श्याम कुमार ,डॉक्टर शाहिद आलम ,पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, गणेश सिंह,वार्ड सदस्य सोनू साह,प्रमिला देवी एवं अन्य लोगों ने बताया कि नहर के चाट एवं गांव के गढ़ों में पानी पूरी तरह से सुख गया है. दूर-दूर तक पानी नहीं होने से आग भयावह रूप अपना लिया. अगर आसपास कहीं पानी रहता तो निश्चित तौर पर आग पर काबू पाया जा सकता था.

 

सीओ ने दी सहायता राशि

आग लगी की घटना में घर जलने वाले पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने आपदा मद योजना से तत्काल प्रति परिवार ₹12000 का चेक प्रदान किया गया. इन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि आग जैसी भीषण त्रासदी से बचने के लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. अपने घर के आसपास बने गढ्ढो में पानी अवश्य रखें. इन दिनों लू का कहर है .ऐसे में सुबह में 8:00 बजे से पहले एवं शाम को 5:00 बजे के बाद खाना बनाने के बाद चूल्हे में पड़ी राख को पानी डालकर अवश्य बुझा दे. बकरियों की हुई मौत के बाद पहुंचे पशु चिकित्सक ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिया है.शीघ्र ही इसका लाभ दिया जाएगा.इस मौके पर राजस्व कर्मी भवानी प्रसाद,अंचल नाजीर राजेश कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button