हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत अंतर्गत कोचाढ़ी गांव के बाधार में लटका धारा प्रवाहित एचटी तार के संपर्क में आने से खेत में काम कर रहा एक अधेड़ मजदूर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.ग्रामीणों ने बताया कि कोचाढ़ी गांव निवासी 50 वर्षीय केदार राय रविवार की शाम खेत में काम करने जा रहे थे. तभी बधार में लटका एचटी तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गए.
आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत चौसा पीएचसी पहुंचाया.प्राथमिक ईलाज के बाद डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहाँ पहुंचते ही इसने दम तोड़ दिया.ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही व अनसुना के चलते पिछले कई माह से बाधार में लटका हुआ 11 हजार हाईटेंशन तार के वजह से इस ग्रामीण की मौत हो गई. विद्युत आपूर्ति के लिए खींचा गया एचटी तार बहुत दिनों से जर्जर होकर खेत में काफी नीचे तक लटक गया है. इसे दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग से शिकायत की.बावजूद विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि एचटी तार खेत के ऊपर से गया है. खंभा टेढ़ा हो गया है. एलटी तार काफी नीचे आ गया है. घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. होली में जहां उत्साह होना चाहिए. सभी के चेहरे पर मायूसी छा गई है.