सामाजिक असमानता एवं राक्षस राज ख़त्म होने वाली है : अजय राय

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान का प्रचार प्रसार अब थम सा गया है.इससे पहले प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया. राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक सह महाकठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भव्य रोड शो किया.
जिसमें शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ा दिया.इन्होंने कहा कि बिहार में व्याप्त महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, सामाजिक असमानता एवं राक्षस राज ख़त्म होने वाली है, क्योंकि तेजस्वी सरकार आने वाली है.
उन्होंने सभी राजपुर वासियों से अपील किया कि आगामी 6 नवंबर को 03 नंबर “पंजा छाप” पर अपना अमूल्य मतदान कर राजपुर के उज्ज्वल सशक्त भविष्य की इस यात्रा में सहभागी बनें.विश्वनाथ राम ने कहा कि रोड शो में उमड़े इस ऐतिहासिक जन सैलाब ने साफ संदेश दे दिया कि इस बार पुनः राजपुर की जनता हमें आशीर्वाद दे कर पटना की नीव हिला कर दिल्ली तक परिवर्तन की नई कहानी लिखने जा रही है.इस दौरान मुखिया अनिल सिंह,लाल साहब सिंह, राजू कुमार, सुदर्शन सिंह,राजद अध्यक्ष उमेश यादव, शिरंग सिंह के अलावा सैकड़ो लोग शामिल रहे.






