शेरशाह गढ़ पर शहीद सुनील सिंह की लगेगी आदमकद प्रतिमा, यादव मोड़ के पास मनेगा तोरण द्वार : किरण देवी




नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई. जिसका संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. बैठक में मुख्य पार्षद किरण देवी के द्वारा नगर के चहुंमुखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
प्रमुख निर्णयों में पूर्व में किए गए बैठक की सम्पुष्टि, नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड सं0-06 में शादी मंडप या सामुदायिक भवन के निर्माण, नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत जल जमाव की स्थिति को देखते हुए आने जाने में आमजनों को कठिनाईयों को देखते हुए खराब हुये सड़कों पर ईंट, टुकड़ा, राबिश गिराने, नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत आवश्यकतानुसार मिनी हाई मास्ट लाईट लगाये जाने, नगर पंचायत चौसा में खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कर भुगतान कराने .
नगर पंचायत चौसा में तिसरे चरण में छुटे हुए भाग में 80 अदद तिरंगा लाईट का क्रय कर लगाये जाने, नगर पंचायत चौसा के नरबतपुर निवासी शहीद हवलदार सुनिल सिंह यादव की शेरशाह गढ़ पर मूर्ति अनावरण एवं यादव मोड़ के पास तोरण द्वार का निर्माण कराने, नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत यादव मोड़ से शेरशाह गढ़ जाने वाले सड़क का शहीद हवलदार सुनिल सिंह यादव के नाम पर नामकरण करने आदि शामिल शामिल है. बैठक में उपस्थित उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद हृदय नारायण सिंह, दिनेश यादव, ललिता देवी, चंदन कुमार, आनंद कुमार रावत, पुष्पा देवी, छोटेलाल चौधरी, अंजू कुमारी, सत्य प्रकाश, अरशद हैदर नकवी आदि ने प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए नगर के विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का संकल्प लिया.नगर पंचायत ने नागरिकों से अपील की है कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और स्वच्छ एवं सुंदर चौसा के निर्माण में भागीदार बनें.