राजपुर के विवाहित महिला की पानीपत में हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के मांगोडीहरी गांव निवासी लाल बाबू सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है.जिसका शव उसके मायके पहुंचते ही कोहराम मच गया.परिजनों ने बताया की अर्चना की शादी विगत पांच वर्ष पूर्व इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह पिता सुग्रीव सिंह के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा अर्चना को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.मृत महिला के चार वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र विनायक का रोते -रोते का काफी बुरा हाल है.मायके पक्ष की ओर से कई बार समझौता भी कराया गया.बावजूद अर्चना के साथ मारपीट और उत्पीड़न शुरू हो गया.बताया जाता है कि ससुराल वाले पानीपत में रहते है.अर्चना भी उनके साथ वहीं रहती थी.इसी दौरान गुरुवार की दोपहर में ससुराल पक्ष ने कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलने पर पानीपत थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में मायके पक्ष को सौंप दिया.शनिवार दोपहर में इसका शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. इस घटना की ख़बर पर पहुंचे जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज सिंह कुशवाहा, देवढिया पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, रोशन राजभर ने परिवार को ढांढस बंधाया और दोषियों की गिरफ्तारी तथा पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.






