बिजली के शॉट सर्किट से टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ बर्बाद


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही झूलन लाल विगत कई वर्षों से टेंट हाउस का कारोबार करते हैं.जिनके गोदाम में सामियाना, टेंट , डेकोरेशन एवं कई अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से इनके गोदाम में आग पकड़ लिया.

आस-पास कोई नहीं था. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. अंदर ही अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपेटे एवं धुआं को देखकर आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर समाज सेवी मो वसीम , रोहित पाल, छोटू पाल, अभिमन्यु प्रजापति, गयासुद्दीन अंसारी, कामेश्वर सिंह, प्रदीप साह, गुड्डू लाल, पूर्व मुखिया कमलेश सिंह के अलावा सैकड़ो की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया.
इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई .मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक इनके गोदाम में रखा गया लगभग 20 हजार रुपए, समियाना, जेनरेटर ,बिछावन एवं कई कीमती सामान सहित लगभग 10 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. गांव के ग्रामीणों ने पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.



