मानसिक रोगी व्यक्ति ने रोड किनारे तोड़ा दम, 3 घंटे बाद शव की हुई पहचान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा मनोहरपुर मुख्य पथ पर डाक बंगला के समीप रोड किनारे पड़े 55 वर्षीय एक व्यक्ति असलम अंसारी पिता जलालुद्दीन अंसारी का शव पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र जमौली गांव निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि यह पिछले कई महीनो से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं. जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है. दवा लेकर दो दिन पहले ही वह वापस गांव लौटे हैं.मंगलवार को सुबह भी खाना खाने के बाद दवा खाने के बाद पुनः कहीं जाने के लिए जिद कर दिया. जिन्हें समझा बुझाकर घर में रखा गया था. कुछ ही देर बाद घर के अन्य लोग अपने-अपने काम में चले गए. तब तक यह बगैर किसी की जानकारी दिए हुए घर से बाहर निकल गए. घर के आसपास के लोगों ने भी इन्हें जाते हुए देखा. कुछ ही समय बाद यह तियरा बाजार होते हुए बाजार से बाहर तियरा मनोहरपुर पथ के रास्ते पर डाक बंगला के समीप जाकर पड़े हुए थे.
दोपहर 1:00 के करीब अपने खेत पर काम करने जा रहे किसी किसान ने इसे रोड किनारे पड़े एक झाड़ीनुमा घास के पास अचेत अवस्था में देखा.आसपास के लोगों में यह बात फैल गई. इस बात की चर्चा होते ही कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. लोग अपने-अपने अंदाज से इसकी पहचान करने में जुटे थे.दो घण्टे बाद भी किसी ने इसकी पहचान नहीं की. इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों की मदद से पहचान के लिए सभी लोगों के पास भेजवा दिया.
लगभग तीन घंटे बाद देर शाम 4:00 बजे के लगभग फोटो देखकर पहचान करते ही इसके परिजन रोते हुए सीएचसी राजपुर पहुंचे.जहां कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया है. इसकी पहचान जमौली गांव निवासी जलालुद्दीन अंसारी के पुत्र असलम अंसारी के रूप में की गई है.परिजनों ने इसकी पहचान कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.