रात के अंधेरे में महिला एवं बच्ची की गला रेत कर हत्या एसपी कर रहे मामले की जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रही 35 वर्षीय महिला अनीता देवी एवं उसके पांच साल की मासूम बच्ची सोनी कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे.जबकि मृतक महिला का पति बबलू यादव गाड़ी चालक है जो गाड़ी लेकर आरा गया हुआ था.तभी देर रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने घर में प्रवेश कर पांच साल की मासूम बच्ची एवं महिला की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद भागते वक्त कुछ हलचल होते देख परिवार के सदस्यों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया.एक व्यक्ति को भागते वक्त देखा गया.जिस घर में महिला सो रही थी उसका दरवाजा खुला था. इन दोनों की हालत देख इसके होश उड़ गए. शनिवार की सुबह इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.वहीं एसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया की हत्या की नीयत से ही अपराध कर्मी घर में प्रवेश किए थे.जिन्होंने हत्या की है घटनास्थल से पुलिस ने एक चप्पल बरामद किया है. डॉग स्क्वायड एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. सबसे बड़ी बात है कि घर से निकलकर भागते हुए एक व्यक्ति को देखने के बाद भी सदस्यों ने उस समय हल्ला क्यों नहीं किया ? इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है. छठ पूजा के रंग में रंगे छठ व्रतियों के चेहरे पर भी मायूसी ला दिया है.

