21 जनवरी को बेरोजगार युवाओं के लिए होगा एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- बिहार सरकार युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 21.01.2026 को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें Hindalco Industrius Pvt Ltd कंपनी को आमंत्रित किया गया है. कम्पनी नियोक्ता द्वारा यह कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है.
क्र.सं. कम्पनी का नाम Hindalco Industrius Pvt Ltd, उम्र 18 से 28, शैक्षणिक योग्यता आई०टी०आई० पास, पदों की संख्या 300, वेतनमान In Hand 12500/-, पद का नाम Apprentice NAPS, जॉब कैंपस आयोजन स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर कार्य स्थल Renukoot Sonbhadra Utter Pradesh
(Male & Female) आई.टी.आई. पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है.राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि उक्त तिथि को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस में सुबह 10:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो इत्यादि प्रमाण पत्र के साथ कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिस में भाग लेकर लाभ उठाये.






