वर्चस्व कायम करने के लिए घर में रखें देशी राइफल एवं कट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240920-WA0112-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला गांव में गुप्त सूचना के बाद की गई छापेमारी में वर्चस्व कायम करने के लिए घर में रखे गए देशी राइफल एवं एक देशी कट्टा के साथ रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की बक्सर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इटाढ़ी थाना अंतर्गत महिला गांव में उदय नारायण ओझा के पुत्र रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीपीओ सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली गई.तलाशी के क्रम में मकान में से 01 देशी कट्टा, 01 देशी रायफल तथा 16 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में इटाढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया की इस व्यक्ति पर पूर्व में भी मामले दर्ज है.अन्य थानों में इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व एसडीपीओ धीरज कुमार ने किया. टीम में इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, दीपक कुमार झा, बब्लू कुमार, राकेश कुमार रंजन के साथ सशस्त्र बल इटाढ़ी थाना शामिल रहा.