धारदार हथियार से हमलाकर व्यक्ति की हुई हत्या ,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गाव में घर के बाहर सो रहे 42 वर्षीय व्यक्ति मनोज यादव की अज्ञात अपराध कर्मियों ने धारदार हथियार से हमला कर इसकी हत्या कर दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति दूध बेचने का काम करता है. देर रात यह अपने दरवाजे पर सोया हुआ था.तभी अज्ञात अपराधियों ने इसके दरवाजे पर पहुंचकर धारदार हथियार से हमला कर इसे बुरी तरह से घायल कर दिया.बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने मनोज को खून से लथपथ तड़फड़ाते देखा तो हो-हल्ला मचा. इस बात की खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी.
आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्टल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है. मृतक दूध बेचने का कार्य करता था. उन्होंने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक की किसी से दुश्मनी नही थी, वह अपने कार्य मे व्यस्त रहता था. हत्या के मामले पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.