खड़ी ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर एक युवक की हुई मौत तीन की हालत गंभीर
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारपुर गांव के 38 वर्षीय युवक राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जिस घटना में 32 वर्षीय राहुल गुप्ता ,29 वर्षीय रोहित कुमार एवं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बनारपुर गांव निवासी विजय गुप्ता का परिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किराए के मकान में रहता है. जिस मकान को खाली करना था. सभी सामान को लेने के लिए उनके तीनों पुत्र कोचाढ़ी गांव से ही पिकअप लेकर वाराणसी गए.
जहां घर का सभी सामान खाली कर पिकअप पर लादकर मंगलवार की देर शाम बनारस से बनारपुर के लिए रवाना हुए. जैसे ही उनकी पिकअप चंदौली के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद गाड़ी में सवार राजेश गुप्ता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.रोड पर अफरा तफरी मच गयी.चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास से जुटे लोगों ने चंदौली पुलिस की मदद से इन्हें गाड़ी से बाहर निकाल वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया.
वहीं देर रात राजेश गुप्ता का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. राजेश का शव बनारपुर गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. पत्नी एवं परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.