शिक्षक की स्मृति में पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के देवढ़ियां गांव में सेवा निवृत दिवंगत शिक्षक लक्ष्मण सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के आरंभ में इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.राजपुर विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि जीवन एवं मृत्यु परम सत्य है.

यह अपने जीवन काल में शिक्षक के पद पर रहते हुए समाज का बहुत सराहनीय काम किया है. उनके कुशल निर्देशन में विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही सराहनीय रहा. यहां के स्थानीय लोगों ने उनके कार्यों की सरहना करते हुए कहा कि यह बच्चों को शिक्षा देकर समाज की नई दिशा दिया.जिनका कार्य लोगों के दिलों में हमेशा रहेगा.पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का भी संकल्प लिया गया.अन्य वक्ताओं ने कहा कि मौसम एवं जलवायु में लगातार परिवर्तन होने से जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे मानव जीवन भी प्रभावित हो रहा है.

इससे बचने के लिए हम सभी को ऐसे स्मृतियों पर पौधारोपण करना जरूरी है. इस मौके पर शिक्षक ब्रजेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,शिक्षक धनंजय मिश्रा, आलोक मौर्य, युवा नेता रविकांत कुशवाहा, आरएलएम नेता मनोज कुशवाहा, धनु कुमार, युवा नेता हरे राम कुशवाहा ,पैक्स अध्यक्ष अंगद सिंह, बिहारी सर, विद्यासागर सिंह,सरपंच प्रतिनिध शंभु मिश्र के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






