चिंगारी से खलिहान में लगी आग, ढाई बीघा गेंहू का फसल जलकर हुआ राख






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव के खलिहान में आग लगने से गांव के किसान मीर अशफाक एवं विधवा महिला फूल कुमारी देवी का फसल जलकर राख हो गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह किसान गरीब है. जिन्होंने अपने खेत के अलावा बटाई पर लेकर खेती किया था. फसल को हाथ से कटनी कर खलिहान में रखा हुआ था.जिससे गेंहू की थ्रेशर में दवरी कर भूसा बनाकर पशु चारा के लिए सुरक्षित रख सके.
तभी दोपहर में अचानक कहीं से निकली चिंगारी ने खलिहान में रखे गए बोझ में आग पकड़ लिया. तेज लपटों के साथ धुआं देख किसानों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. दोपहर में काफी सुनसान होने से लोग अपने-अपने घरों में थे. आवाज सुनकर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल डीजल पंप सेट चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया. घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
तब तक लगभग ढाई बीघा का रखा गया गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. जिसको लेकर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद ताज ने किसानों के लिए उचित मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि फूल कुमारी देवी बहुत ही गरीब किसान है. जिनका कोई सहारा नहीं है. फसल जल जाने से इन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.