तेज रफ्तार ट्रक ने चाय दुकान पर दो को रौंदा,स्वच्छता पर्यवेक्षक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक चाय दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गया.जहां पहले से खड़े दो स्वच्छता कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 30 वर्षीय स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. उनकी सहयोगी 26 वर्षीय प्रियंका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों कर्मी स्वच्छता योजनाओं की जांच के लिए डुमरांव आए थे.
जब वे चाय की दुकान पर बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार बालू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई और दोनों को कुचल दिया.घटना के बाद अफरा तफरी मच गया.ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला.घटना स्थल पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने राहत व बचाव कार्य कर घायल कर्मी प्रियंका को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. कोरानसराय और डुमरांव थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.कोरानसराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.