सशक्त प्रेस किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशीला है : डीडीसी


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने किया.जिसका उदघाटन उप विकास आयुक्त, मीडिया बंधुओ एवं डीपीआरओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” (बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा) विषय बिंदु पर विचार गोष्ठी की गयी.

उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में प्रेस एवं मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और सशक्त प्रेस किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है. उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को जागरूक करने, जन भावनाओं को अभिव्यक्त करने तथा शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करती है. अपने संबोधन में बताया कि यह थीम प्रेस बंधुओं को यह संदेश देती है कि आज के समय में जब गलत सूचनाएँ बहुत तेजी से फैलती हैं, तब पत्रकारों और मीडिया संस्थानों का दायित्व है कि वे तथ्य जाँच, नैतिक पत्रकारिता और सत्यनिष्ठ रिपोर्टिंग के जरिए समाज का विश्वास बनाए रखें.डिजिटल युग में गलत एवं भ्रामक सूचनाओं का प्रसार अत्यंत तेजी से हो रहा है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और लोकतांत्रिक संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे तथ्य जांच, स्रोतों की विश्वसनीयता, प्रमाण-आधारित रिपोर्टिंग तथा पारदर्शिता को प्राथमिकता दें, क्योंकि विश्वसनीयता ही प्रेस की सबसे बड़ी पूँजी है.उन्होंने कहा कि बक्सर जिले को आगे ले जाने में प्रेस की अहम भूमिका है, उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि जिले के बेहतरीन सक्सेस स्टोरी को देश दुनिया तक पहुंचाकर जिले का नाम रौशन करेंगे.कार्यक्रम का संचालन जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के युग में भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का महत्व काफी तेजी से बढ़ रहा है.
इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने भी विचार व्यक्त कर आवश्यक सुझाव देते हुए प्रेस क्लब पर विचार करने की बात रखा.जिले में बने प्रेस क्लब को नियमानुसार संचालित कराने हेतु उप विकास आयुक्त महोदय के समक्ष अपनी बातों को रखा गया. साथ ही हर महीने जिला प्रशासन के साथ मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने हेतु विचार रखा गया.इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.






