crime
भारी मात्रा में शराब हुआ बरामद,तस्कर फरार






नेशनल आवाज़/चौसा :- मुफ्फसिल पुलिस ने शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुए नरबतपुर माईनर मार्ग से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस के आने से पहले ही शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे. मुफ्फसिल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चौसा नरबतपुर माईनर मार्ग पर शराब की तस्करी होनेवाली है.
पुलिस की टीम को वहाँ भेजा गया. पुलिस बलों ने देखा कि चौसा पशु मेला से पुरब उक्त नहर मार्ग के पास लावारिस हालत में कुछ सामान रखा हुआ है. पुलिस बलों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि देशी शराब से भरा हुआ है. कुल 194 पीस देशी शराब बरामद हुआ है. हो सकता है पुलिस की वाहन देख तस्कर शराब को छोड़ फरार हो गए होगें. जिसकी पड़ताल जारी है.