खीरी गांव में रास्ते की जमीन से सीओ ने हटाया अतिक्रमण ,अतिक्रमणवाद के तहत हुई कार्रवाई






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के खीरी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने जेसीबी से अर्ध निर्मित कच्चे दीवार व झोपड़ीनुमा घर को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार की जमीन पर गांव के ही शंकर चौधरी और भरत चौधरी ने रास्ते को अतिक्रमण कर अर्ध निर्मित कच्चा झोपड़ीनुमा मकान बनाकर उसमें पशु चारा एवं अन्य कई सामान को रख दिया था. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही थी. जिस मामले में गांव के ही मिथलेश चौधरी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिस मामले में सुनवाई के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 5 /2022-23 के तहत खीरी मौजा के खाता नंबर 673 ,खेसरा 2441, 2440, 34 39 आनाबाद सर्व साधारण की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र जारी किया गया था.
जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई.जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.इससे पूर्व राजस्व कर्मी एवं सरकारी अमीन ने अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण वाले जगह को चिन्हित कर मापी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. बावजूद अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. जिसके बाद जेसीबी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने सूचित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया. इस मौके पर राजस्व कर्मी भवानी कुमार, अभिषेक मिश्रा, चंदन कुमार,एसआई उमाशंकर सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर रास्ता या अन्य सरकारी कार्य को बाधित करता है तो वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.