चौसा पावर प्लांट में लोहे का पाइप गिरने से मजदूर की हुई मौत, मजदूरों ने जताया विरोध

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार को काम के दौरान अचानक वजनदार लोहे का पाइप गिर जाने से कार्यरत मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी पहचान गया निवासी 44 वर्षीय राजकुमार के रूप में की गई है.मिली जानकारी के अनुसार वह पावर प्लांट में पावर मेक कंपनी के तहत ठेकेदार विमलेश कुमार के अधीन कार्यरत था. गुरुवार की सुबह वह ग्राइंडिंग का काम कर रहा.जिसके लिए वजनदार लोहे के पाइप को ऊपर उठाया गया था. तभी अचानक पाइप का सपोर्ट खुल गया और वह नीचे गिर पड़ा.
जिसकी चपेट में आने से इसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के तत्काल बाद कंपनी में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सभी मजदूरों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया.बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध जताया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पावर प्लांट में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के जवानों को तत्काल घटनास्थल पर तैनात किया गया. सुरक्षा को लेकर प्रबंधन के तरफ से तत्काल निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल एवं राजपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लोहे के भारी पाइप में दबकर मजदूर की मौत हुई है.पुलिस टीम जांच कर रही है. इस घटना के बाद मजदूर किसान नेता रामप्रवेश यादव ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्लांट में सुरक्षा मानको की कई बड़ी कमी है. जिसका खामियाजा मजदूरों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.






