खेत में ठनका गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम






नेशनल आवाज़/बक्सर :- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के बधार में गुरुवार को पूर्वाहन 11:00 बजे खेत में ठनका गिरने से युवक दीपक चौहान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगोलपुर गांव निवासी शंभू नोनिया का पुत्र दीपक चौहान अपने खेत में पशुओं के चारा के लिए घास काटने गया था.उस समय मौसम साफ था. हालांकि सुबह से ही बादलों की लुका छिपी हो रही थी.
तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. इस समय अचानक ठनका गिरने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल उन्हें इलाज के लिए किसी निजी क्लीनिक ले गए.जहां से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में भी कोहराम मच गया. युवक की असमय हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.इधर मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा. कहीं भी ठनका गिरने की संभावना हो सकती है. ऐसे में लोगों से अपील किया है कि ऐसे मौसम में सुरक्षित जगह पर रहे.