तेज रफ्तार बाइक पलटने से युवक की हुई मौत


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर करैला डेरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर इलाज के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के चाचा दीपक कुमार ने बताया कि हर गोविंद राम का पुत्र अभिषेक कुमार के साथ रामपुर स्थित विश्वनाथ फ्यूल सर्विस सेंटर पर काम करते हैं. वह लगभग आठ वर्षो से यहां नोजल मैन का काम करता था.
रविवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे तक दोनों साथ काम किया. तभी पिपराढ़ गांव निवासी किसी सुधाकर राय नामक व्यक्ति को छोड़ने के लिए यह अपनी बाइक से उनके गांव गया.जहां से छोड़कर वापस लौटने के दौरान दोपहर बाद लगभग 2:40 बजे जैसे ही इसकी बाइक करैला डेरा गांव के समीप पहुंची तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिल्मी अंदाज में गड्ढे में पलट गई.गाड़ी पलटते ही यह गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोड पर अफरा तफरी मच गया.आसपास के लोगों ने इस घटना को देखते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे तत्काल राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कुछ ही देर बाद पहुंचे मृतक के परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर सदर अस्पताल गेट के समीप रोड जाम कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर चौकीदार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर दुर्घटना स्थल से गाड़ी को थाना लाया जा रहा है.






