Accident
दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक हुआ घायल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यादव-बारा मोड़ के बीच हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने की सीधी टक्कर में बाईक सवार एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए चौसा सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ डाक्टरों ने रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि यूपी के गाजीपुर जिला स्थित देवइथा का रहने वाला युवक औरंगजेब अंसारी सोमवार की शाम बक्सर से बाईक पर अपने गांव जा रहा था. तभी बक्सर-चौसा हाईवे पर हिरो एजेंसी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाईक से सीधी टक्कर हो गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चौसा सीएचसी ले जाया गया. जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.