तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत




नेशनल आवाज/बक्सर :- जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के रामनगर टोला के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.जिसकी पहचान सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन के 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार रंजन के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे सोनवर्षा वैना पथ पर बाइक चालक युवक अनुज कुमार रंजन किसी काम से जा रहा था.
तभी विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था. जिसने सीधे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर भी बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई.बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
तब तक ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोनवर्षा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है.