Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

महागठबंघन ने बूथ स्तर तक चुनाव जीतने का किया ऐलान घर-घर पहुंचेगे कार्यकर्ता

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महज दो दिन शेष रह गया है.इस चुनावी रणभूमि में महागठबंधन भी पूरी ताकत लगा दिया है.राजपुर चुनावी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हर पंचायत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.जिसकी अध्यक्षता राजद नेता लालजी राम एवं संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह ने किया.मुख्य अतिथि राजस्थान के शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि चुनाव को मजबूत बनाने में आपकी अहम भूमिका है.देश में तानाशाही शासन व्यवस्था है.बीजेपी के लोग दिल्ली से बैठकर सरकार चला रहे है.एनडीए की शासन व्यवस्था जंगल राज है.

सघन पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग ने नाम काटने का षणयंत्र किया था.लेकिन आपकी ताकत ने इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है.चुनाव के दिन सभी कार्यकर्ता लगकर मतदाता को बूथ तक पहुंचायेंगे.एक सजग प्रहरी की तरह खड़ा होकर एक-एक मत हासिल करना होगा.यह चुनाव बिहार को बचाने के लिए हो रहा है.अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार के इस चुनाव में वोट की हेरा फेरी करने का प्लान है.इस पर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.देश के किसी भी राज्य में चुनाव नहीं है.ऐसे में एनडीए गठबंधन के सभी नेता बिहार में कैंप कर प्रभावित करने का प्रयास करेंगे.

जिसे हर हाल में हमें मजबूती के साथ रहना होगा.इस बार हमारे नेता तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे.साथ ही अतिपिछड़ा का बेटा मुकेश सहनी एवं अन्य दो लोग भी उप मुख्यमंत्री होंगे.नीतीश कुमार बिहार के लोगों को धोखा दे रहे है.20 वर्षो में इसने बिहार को काफी पीछे किया है.आगामी 6 नवंबर को अपनी वोट का ताकत जरूर दिखाए.इस दौरान राजद नेता सह मुखिया अनिल सिंह.

माले नेता वीरेंद्र सिंह,वीआईपी के अनिल चौधरी,झुग्गी झोपड़ी नेता संतोष भारती, तेजनारायण पांडेय,अविनाश पांडेय,वंशीधर सिंह, शिरंग सिंह,बबलू राय,नागेश्वर सिंह,जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, मिठू पहलवान, कांग्रेस अध्यक्ष साबिर अंसारी के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए संकल्प लिया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button