धर्मावती नदी की तेज धार में बह गया युवक, शव की तलाश जारी





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के धर्मावती नदी के छितन डिहरा घाट पर नदी पार कर रहे 32 वर्षीय युवक सोमारू यादव नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर पंचायत के निकट नदी के दूसरे तरफ कैमूर जिला के यहरौली गांव में रविवार के दिन लगभग 11:00 बजे से कालिदास पूजा का कार्यक्रम चल रहा था.
जिस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आसपास गांव के सैकड़ो लोग वहां मौजूद थे. इसी पूजा में शामिल होने के लिए अकबरपुर गांव के भी दर्जनों लोग नदी को पारकर इस गांव में जा रहे थे. जिसे देख अकबरपुर गांव निवासी रामानंद यादव का पुत्र सोमारू यादव भी पूजा के लिए चल पड़ा. गांव के ग्रामीण नदी पार कर चल गए थे. यह अकेले पीछे छूट गया था.
यह अन्य ग्रामीणों को देख नदी को पार करने लगा.जैसे ही वह बीच में पहुंचा तभी नदी की तेज धार होने से वह बह गया. दोपहर बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने खोजना शुरू किया.जिसका अभी तक पता नहीं चला है.नदी में बहने की आशंका होने की खबर आग की तरफ फैलते ही आसपास के सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
नदी घाट पर पहुंचे ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं. अभी तक उसका पता नहीं चला है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह,खीरी पंचायत के पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से नदी किनारे लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक तलाश कर रहे हैं. खीरी धर्मावती नदी पर भी महाजाल लगाने की तैयारी चल रही है.जिसको लेकर स्थानीय मुखिया के प्रयास से खीरी धर्मावती नदी के पास जेनरेटर चलाकर लाइट की व्यवस्था की जा रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची हुई है. जिसकी सूचना अंचल अधिकारी को भी दी गयी है.सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी एवं एनडीआरएफ टीम को दी गई है.स्थानीय गोताखोर को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है.