Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
crime

छठ घाट बनाने गया युवक का पानी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा के लिए घाट बनाने गया 36 वर्षीय युवक सुदामा चौहान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव के स्वर्गीय अयोध्या चौहान के पुत्र सुदामा चौहान अपने अन्य साथियों के साथ छठ पूजा घाट बनाने के लिए गांव से बाहर विशाल पोखरा के पास गया था.

तालाब में काफी पानी भरा हुआ है. इसी तालाब पर छठ पूजा होता है. जिसकी तैयारी को लेकर युवकों की टोली इसके किनारे घाट बना रहे थे. घाट बनाने के दौरान ही अचानक इसका पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. किसी युवक ने इसे नहीं देखा कुछ देर बाद जब उसका पता नहीं चला तो पानी में डूबने की आशंका पर ग्रामीणों को दी गयी. पोखरा के पास कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

घटना स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह ,बीडीसी रोशन राजभर, उप मुखिया मनोज चौहान ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया.जिसे सीएचसी राजपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना से आहत परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी पत्नी सुघरी देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है. परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए यह किसी राइस मिल में रहकर मजदूरी करता था.इस घटना से आहत ग्रामीण प्रेमचंद चौहान, लाल बहादुर राजभर ,मृतक के भाई विक्रम चौहान, कन्हैया चौहान ,शिवजी चौहान सहित अन्य लोगों ने दुख व्यक्त कर सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है. थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एसआई सुभाष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button