खेत पर सिंचाई करने गए युवक की हुई हत्या, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच




नेशनल आवाज़/बक्सर :- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट पंचायत के बाबू डेरा गांव के बधार में खेत की सिंचाई करने गए युवक राहुल कुमार यादव उर्फ लालू यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह युवक धान रोपनी के लिए खेत की सिंचाई करने के लिए गया था.देर रात हो जाने पर यह युवक बोरिंग पर ही सो गया.तभी रात के अंधेरे में पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने इसको गोली मार दी.
हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार के खून के धब्बे नहीं है. इसलिए ग्रामीणों में संशय है कि इसकी हत्या कहीं और की गई है. इसे यहां लाकर छोड़ दिया गया है. पेट पर गोली लगने जैसे घाव के निशान है. ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इसकी हत्या गोली मारकर की गई है. शनिवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण बोरिंग पर पहुंचे तो इसे मृत अवस्था में देखकर आवाक रह गए.
जिसकी चर्चा होते ही घटनास्थल पर सैकड़ो के तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई.आक्रोशित ग्रामीणों ने बाबू डेरा मोड़ के समीप ब्रह्मपुर रघुनाथपुर पथ को जाम कर दिया.रोड के बीचों बीच आगजनी भी कर दिया. जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी.जिसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी एवं स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर घंटे भर मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.ग्रामीणों में चर्चा है कि यह युवक परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए ऑटो चलाता था. जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. यह हत्या क्यों हुई है? यह जांच का विषय है.फिलहाल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकता है.