बक्सर में अभिमन्यु को मिला एआईएमआईएम का साथ ,दलित पिछड़ो की आवाज होगी बुलंद
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी अब धीरे-धीरे तेज होना शुरू हो गया है. ऐसे में दो गठबंधन के बीच अब तीसरे मोर्चे के तौर पर एआईएमआईएम ने भी अपनी ताकत को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को बसपा का समर्थन किया.जिसकी घोषणा के बाद इस पार्टी के जिला अध्यक्ष अजहर खान ने प्रेस वार्ता कर कहा की हमारी पार्टी बसपा के उम्मीदवार अभिमन्यु मौर्य को पूर्ण समर्थन करती है.
जो दलित वंचित मुस्लिम गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले प्रत्याशी को समर्थन करती है. पूरा मुसलमान अब एक जुट हो गया है. अब बक्सर को बक्सर का बेटा चाहिए.NDA हो या महागठबंधन दोनों ने मुस्लिम वोटरो से वोट लेकर केवल ठगने का काम किया है. लेकिन अब ऐसा होने वाला नही है.एक सवाल के जवाब में इन्होंने कहा कि एमवाइ समीकरण कभी नहीं रहा है. यह हमेशा डरा कर वोट लेते हैं.बक्सर में डर की राजनीति नहीं चलेगी. वहीं बसपा जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम ने कहा की विचार धारा को देखकर इन्होंने समर्थन किया है.बसपा इनका आभार व्यक्त करती है. उनके आने से पार्टी मजबूत होगी.पिछले 10 वर्षों से विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है, सब परेशान है.
जनता इस बार उन्हें आउट कर रही है.बसपा किसी जाति की पार्टी नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलने वाली है.अभिमन्यु कुशवाहा ने कहा कि इनका समर्थन न्याय एवं बक्सर के विकास के लिए है.जिन्होंने एक कदम आगे बढ़कर समाज के लिए काम किया है. इनके तहत कई अन्य लोग भी आना चाहते हैं. यह कारवां रुकने वाला नहीं है.ओवैसी जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने बक्सर की जंग को जीतने के लिए समर्थन दिया है. इस बार बक्सर में बदलाव होगा. इसके ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को बचाए रखने के लिए सब साथ देंगे.






