Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

पराली जलाने वाले किसानों पर होगी कार्रवाई : डीएम कृषि यंत्रीकरण मेला में यंत्रों की लगी प्रदर्शनी किसान गोष्ठी में किसानों को आधुनिक खेती दी गई जानकारी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया.इन्होंने किसानों को संबोधित कर कहा कि उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्वि हेतु कृषि यंत्रों का प्रयोग महत्वपूर्ण है. इस वर्ष जिलें में 47 से 48 डिग्री तक सार्वधिक तापमान का आकलन किया गया है,जो आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए खतरे की घंटी है. कृषि यांत्रिकीकरण मेला में उपस्थित कृषकों से पराली न जलाने का अनुरोध करते हुए फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र यथा हैपी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ रीपर, स्ट्रॉ बेलर, रीपर, रीपर कम बाईन्डर, रोटरी मल्चर, रोटरी सलेशर, जीरोटिलेट, पैडी स्ट्रॉ चौपर, ब्रश कटर, रिभरसेबुल एम0बी0 प्लाउ, स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम इत्यादि यंत्रों पर 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत अनुदान के बारे में बताया. कृषक इन यंत्रों का प्रयोग कर पराली प्रबंधन करें अन्यथा पराली जलाने वाले किसानों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.

किसान गोष्ठी में भाग लेते लोग

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि यांत्रिकरण मेला का मुख्य उद्देश्य एक स्थान पर प्रमुख कृषि यंत्र का प्रदर्शन कर इसके महत्वों से अवगत कराना है.इस वितीय वर्ष में अनुदानित दर पर दिये जाने वाले 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है. जिसमें खेती की जुताई, बुआई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दवनी इत्यादि एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है.सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत बीस हजार से कम मूल्य के यंत्रों पर एलपीसी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है.बीस हजार से अधिक मूल्य वाले यंत्रों पर एलपीसी अनिवार्य होगा. मैनुअल किट पर चर्चा करते हुए बताया गया कि किसानों के दैनिक प्रयोग में होने वाले यंत्र यथा खुरपी, हसुआ, कुदाल इत्यादि यंत्रों के किट पर अस्सी प्रतिशत अनुदान के साथ दो सौ रूपय में उपलब्ध कराया जा रहा है.

वैसे कृषक जो अनुदानित दर पर यंत्र कराना चाहते है वे बेवसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in (DBT PORTAL) पर पंजीकरण कर सकते है.अनुदान दर पर कृषि क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से ऑन लाईन आवेदन कृषि विभाग के बेवसाइट OFMAS (farmech.bih.nic.in) से प्राप्त किया जायेगा.कृषकों से प्राप्त योग्य आवेदनों में से दिनांक 09.07.2024 को ऑन लाईन लॉटरी के माध्यम से कुल 596 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया.इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सर के वैज्ञानिक सह प्रधान, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी , सभी सहायक निदेशक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रगतिशील किसान एवं यंत्र विक्रेता सम्मिलित हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button