





नेशनल आवाज़
राजपुर :- घर से शौच के लिए निकला युवक जब शाम तक वापस नहीं लौटा तो इसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. जिसके शव को 18 घंटे बाद पानी में तैरते हुए पाया गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कैथहर कला गांव के 30 वर्षीय युवक अजीत कुमार पिता सुभाष चौधरी का पानी भरे नहर में डूबने से मौत हो गयी. शुक्रवार के दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान यह दोपहर बाद घर से शौच के लिए निकला हुआ था, जो नहर किनारे जाने के बाद पैर फिसल जाने से यह पानी भरे गड्ढे में गिर गया.
देर शाम तक यह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी. नहीं मिलने पर इसकी सूचना धनसोई पुलिस को दी एवं रिश्तेदारों में भी खोजना शुरू कर दिया. शनिवार की सुबह खेत पर घूमने के लिए गए किसानों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा. इस बात की चर्चा होते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

