Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Government

कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : विधायक संतोष निराला

अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड सभा कक्ष में विधायक संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. इन्होंने सभी कर्मियों को संबोधित कर कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है.वह जन-जन तक पहुंचना चाहिए. किसी भी कार्य में लापरवाही होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.सभी विभागों से बिंदुवार चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी मांगा जिस पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के लिए 20252 लोगों का नाम सर्वे के माध्यम से आया है.

जिनकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.स्वच्छता अभियान के लिए सभी पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी बहाल किया गया है.गांवो की साफ सफाई नियमित हो रहा है.कचरा प्रबंधन के लिए 17 पंचायतों में कचरा प्रबंधन हाउस बना हुआ है.बीपीआरओ अभिषेक पाठक ने कहा पंचायत सरकार भवन का काम तेज गति से चल रहा है.तीन पंचायतों में इसका कार्य पूर्ण हो गया है.तियरा पंचायत में अभी तक जमीन की उपलब्धता नहीं होने से कार्य आरंभ नहीं हुआ है.नागपुर एवं बारुपुर पंचायत में कुछ समस्या है.सोलर स्ट्रीट लाइट लक्ष्य के अनुरूप लगाया गया है.जिसके लिए एजेंसी के तरफ से कार्य किया गया है.

अब तक 2730 लाइट लगा है.खराब लाइटों के लिए पंचायतों से रिपोर्ट मांगा गया है.सीडीपीओ श्वेता सिंह ने बताया कि तियरा,रसेन ,सिकठी सहित चार जगहों पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है.बच्चों के स्वास्थ्य एवं लाभुकों को मिलने वाली सुविधाओं को पंजीकृत कर उसका लाभ दिया जा रहा है.जिले भर में राजपुर प्रथम स्थान पर है.243 आंगनबाड़ी केंद्र है.विधायक ने कहा कि एक वर्ष में भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनना खेद जनक है.काम समय पर होना चाहिए. लापरवाही नहीं चलेगा.पीओ ने कहा कि मटकीपुर , कैथहरकला में जमीन मिला है.स्थानीय मुखिया एवं बीडीसी के सहयोग से भवन निर्माण हो रहा है.विधायक ने कहा कि योजनाओं को जन तक पहुंचाने में कड़ाई करें अन्यथा सरकार कड़ाई करेगी.

बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बिजली, दिव्यांगों को उपकरण , हर घर नल जल योजना ,बच्चों को स्कूल भेजनें सहित कई अन्य कार्यो को किया जा रहा है.विधायक ने कहा कि अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कार्यो के लिए कोई अधिकारी नहीं है.इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे.इसका प्रभार मिलना चाहिए.स्कूलों में छात्रवृति के लिए विधायक ने कहा इसकी क्या स्थिति है.अकबरपुर में 50 बेड के लिए बनेगा एससी/एसटी छात्रावास बनेगा.बिजली विभाग के सहायक अभियंता कमल कुमार सिंह ने कहा कि कथराई, सिकठी, सहित तीन जगहों पर फीडर होना चाहिए.राजपुर से एक कृषि फीडर है.

दूसरा फीडर बन रहा है.अभी बड़ा ट्रांसफार्मर जलने से ट्रिपिंग की समस्या आ रही है.किसानों के लिए कितना देर मिल रहा बिजली ? विधायक ने कहा कि सिंचाई की समस्या किसानों को नहीं होना चाहिए.लो वोल्टेज होने से पेयजल के लिए मोटर नहीं चल रहा है.यह समस्या दूर होना चाहिए.पॉवर ग्रिड में फायर सेफ्टी नहीं होने से भीषण आग लगी थी.दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए.पथ निर्माण विभाग पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि ईसापुर परसथुआ मार्ग, चौसा कोचस मार्ग को दुरुस्त करें. धनसोई बायपास के लिए काम शुरू करें एक महीने के अंदर होगा शिलान्यास.धान अधिप्राप्ति नहीं होने से नाराज विधायक ने कहा कि समय पर धान का क्रय करें. किसानों का वाजिब हक मिलना चाहिए.किसान नेता जयप्रकाश राय ने कहा कि बिचौलिए सस्ते दाम पर धान की खरीद कर रहे है.विधायक ने कहा की आप किसानों से सीधा संपर्क करे.इस दौरान सभा कक्ष में किसानों ने जोरदार तरीके से आवाज उठाया.सीओ संतोष प्रीतम ने कहा कि भूमिहीनों के लिए 1174 लोगों का सर्वे किया गया है.

इसमें से कुछ लोगों को परचा दिया गया है.लंबित परचा को शीघ्र वितरित किया जाएगा.देवढ़ियाँ 250 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है.जिसमें कोई उद्योग स्थापित किया जाएगा.राजस्व महा अभियान के तहत 16000 आवेदन प्राप्त किया गया है.इसका डाटा भी अपलोड किया जा रहा है.दाखिल खारिज एवं मापी की गड़बड़ी को लेकर लोगों ने आवाज उठायी. उमेश सिंह, मदन उपाध्याय ने कहा कि राजपुर में 6000 किसानों की जमाबन्दी लॉक है.आवेदन देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ.ऋषिदेव राय ने कहा कि यहां बगैर चढ़ावे का एक भी काम नहीं होता है.कई आवेदन बिना कारण रदद् किया जा रहा है.सोनी में एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र बना है फिर भी घर में केंद्र चल रहा है.किसी भी पंचायत में कचरे का उठाव नहीं हो रहा है.नालियों में गाद जमा हुआ है.

डीसीएलआर शशिभूषण, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार,बीपीआरओ अभिषेक पाठक,सहायक विद्युत अभियंता कमल कुमार सिंह, विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार,अजीत कुमार,सीडीपीओ श्वेता सिंह, बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह, पीओ राजीव कमल ,बीएचओ मुन्ना कुमार सिंह ,बीएओ ऋषिकेश सिंह यादव, पशुपालन अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार, बीसीओ दीपू कुमार, जेएसएस शशिभूषण पांडेय सहित अन्य लोगों ने अपना रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि सभी योजनाओं को समय पर पहुंचाया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button