एडीएम ने ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण,सीओ रही अनुपस्थित ग्रामीणों की सुनी बात


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय अचानक पहुंचे अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी ब्रह्मपुर अपराहन 05:00 बजे तक कार्यालय में अनुपस्थित पाई गयी. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता ने रोष व्यक्त किया.समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से जन शिकायत के मामलों पर वार्ता की गई.
वार्ता के क्रम में रिंकू देवी पति अनीश पांडेय, ग्राम निमेज के द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा पारित आदेश का अनुपालन के लिए दो माह से कार्यालय के चक्कर लगाने के उपरांत भी अभी तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया है. तनु प्रसाद ग्राम बगेन, साधु पाण्डेय ग्राम सपही, उदय शंकर ओझा ग्राम देवकुली के द्वारा मापी कराने, परिमार्जन हेतु आवेदन, खतियान निकालने से संबंधित आवेदन के संबंध में बताया गया. तत्पश्चात इन सभी बिंदुओं पर अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.15 बिंदुओं के विभागीय प्रपत्र के आलोक में समीक्षा की गई तथा विभागीय निर्देश के आलोक में ससमय कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.






