ऑपरेशन सिंदूर से प्रशासन हुआ अलर्ट जिले में बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था ,विभिन्न जगहों पर शुरू हुआ जांच अभियान
सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई सख्ती






नेशनल आवाज़/बक्सर :- पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत के तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया.जिसमें आतंकवादी ठिकाने एवं आतंकवादियों के मारे जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में हो गया है.पाकिस्तान के तरफ से भी की जा रही जवाबी कार्रवाई के बाद सरकार के तरफ से जारी निर्देश के बाद सुरक्षा को लेकर जिले में भी गहन जांच अभियान शुरू किया गया.
जिसे देख लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस ने राज्य के सभी जिलों के संवेदनशील स्थल के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.धार्मिक स्थलों,रेलवे स्टेशन एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिसके तहत यह सर्च अभियान चलाया गया.
जिसके तहत होटल में ठहरे लोगों का पहचान पत्र भी देखा गया. सुरक्षा में कोई सेंधमारी ना हो बक्सर के रास्ते से कोई देश विरोधी गतिविधि ना हो इस पर पूर्ण रूप से नजर बनाए रखने के लिए विभिन्न चौक चौराहा पर इसकी जांच की जा रही है. पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों की गतिविधियों को देखते हुए हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एसपी ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.
जिले के अंदर आने जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है. आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध दिखे या उसकी गतिविधि मिले तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. देश की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के अवकाश को रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है,जो आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. जिले में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार भ्रमणशील रहेगी. विशेष परिस्थिति में ही पुलिस को अवकाश मिलेगा. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी.