खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान लाखों रुपये का वसूला जुर्माना
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम के लिए गुरुवार की रात्रि 09:00 से 11:30 बजे तक डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी की.जिसमें खनन विभाग द्वारा 02 गीला बालू लदे ट्रक, 07 बिना ढके हुए ट्रक एवं एक ओवरलोडेड लघु खनिज का परिवहन करते हुए वाहन को जप्त किया गया है. इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 2.30 लाख रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है.
परिवहन विभाग ने 106 गाड़ियों से लगभग 5,60,000 रूपये की राशि वसूला
विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि प्रातः 07:00 बजे के बाद भी राजपुर-चौसा-जेल पइन होते हुए भारी वाहनों का शहर में परिचालन हो रहा है, जिससे प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रातः 05:00 बजे सरेंजा, बसही के पास भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर रोकना सुनिश्चित करेंगे.संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात , मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे.