बाल विवाह एवं बाल श्रम पर प्रशासन की रहेगी नजर,सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलेगा जांच अभियान






नेशनल आवाज़/बक्सर :- समाहरणालय परिसर में प्रभारी जिला पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में बाल श्रम, बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक की गयी.इन्होंने जिलें में बाल श्रम एवं बाल विवाह पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया. इस कुरीति को समाप्त करने हेतु विभिन्न स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा बैनर-पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
इन्होंने कहा जहाँ पर बाल श्रमिक कार्यरत पाये उस प्रतिष्ठान के नियोजकों पर कठोर कार्रवाई करें. बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर उनके परिवार को सरकारी सहायता जो देय है, उससे आच्छादित किया जाए. इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने हेतु सभी विभाग कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.
सभी प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य ऐसे जगहों पर इस आशय की सूचना चस्पा करायें कि यदि इस होटल, रोस्टोरेंट या अन्य जगहों पर बाल श्रम पाया जाता है तो टोल फ्री न0 9471229133/सम्पर्क संख्या 6287894448 पर तत्काल सूचित करेंगे ताकि आपके सहयोग से बाल श्रमिकों को मुक्ति दिलाया जा सके.श्रम अधीक्षक एवं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो बच्चे रेस्क्यू किए जाते है.
उनके घर जाकर उनके परिवार से मिले तथा योग्य पाये जाने की स्थिमि में सरकारी योजनाओं को नियमानुसार लाभ प्रदान भी करना सुनिश्चित करेंगे. रेस्क्यू किए गए बच्चों का एक सप्ताह के अन्दर समन्वय कर खाता भी खुलवाए ताकि विभागीय नियमानुसार उक्त खाते में राशि हस्तांतरित कराया जा सके.बैठक में श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चक्की,चौसा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी , जिला बाल कल्याण समिति, सहायक निदेशक जिला बाल सरंक्षण इकाई, सामाजिक सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे.