वीआईपी ने की बैठक महागठबंधन को मजबूत करने का किया अपील






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कार्याल पर वीआईपी की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की तथा संचालन बच्चा लाल निषाद ने किया. जिले के सभी प्रखंड से जुटे अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पार्टी की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के विकास एवं तरक्की के लिए महागठबंधन के पक्ष में इस बार मजबूती के साथ रहना है. जिस पार्टी की मजबूती के साथ आने वाले आगामी चुनाव में भी दावेदारी रहेगी.
लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की अहम भूमिका है. जिला उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की मजबूती से ही चुनाव की दिशा एवं दशा तय होगी. इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजेंद्र राम, जिला प्रभारी प्रभु चौधरी ,युवा जिला अध्यक्ष शंकर सहनी, डॉक्टर योगी लक्ष्मण निषाद, राधा मोहन चौधरी, रोहित साहनी, राम इकबाल चौधरी, अजय चौहान, अयोध्या चौधरी ,श्री भगवान चौधरी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

