तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से वृद्ध की हुई मौत,परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से 80 वर्षीय वृद्ध शिवबचन सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. सुबह सुनसान होने से ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया .घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:30 बजे यह घर से निकलकर चाय पीने के लिए जा रहे थे.तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भयावह था कि उनका पूरा शरीर लगभग 200 मीटर तक घसीटता रहा.इनका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गयी. स्थानीय लोग एवं मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया.लगभग एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची जिससे आक्रोश और बढ़ गया.
नगर थाना में तैनात मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर परिजनों को शांत कराया. मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि मृतक शिवबचन सिंह नगर क्षेत्र के कोईरपुरवा निवासी थे.
ज्योति प्रकाश चौक पर नाश्ते की दुकान में अपने बेटे के साथ रहते थे.हर दिन की तरह आज भी वे सुबह चाय पीने निकले थे.तब तक वह हादसे का शिकार हो गए.उनके पुत्र दारा सिंह ने बताया कि उनके पिता समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं.वह कभी “कोईपुरवा शिव विवाह समिति” के शुभारंभकर्ता रहे, और आजीवन “शिव बारात संघ” के सदस्य भी थे.उनकी मृत्यु से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.