अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रक से टकराई एक युवक की हुई मौत






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर भलुहा चर्च के पास खड़ी ट्रक से अनियंत्रित बाइक टकरा गयी.जिस पर सवार तारनपुर निवासी विकास कुमार की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बंशीधर सिंह का पुत्र विकास कुमार सोमवार की देर शाम वह किसी काम से कहीं जा रहा था.
तभी अंधेरा होने पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई.टक्कर इतना जोरदार था कि वह कर गिर पड़ा. जिसे देख आसपास के लोगों ने इसे तत्काल राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम छा गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद खड़ी ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने आम जनों से अपील किया है कि सड़क पर अक्सर इस तरह की घटना हो रही है.जिससे बचने के लिए हमें रोड के नियमों का पालन बहुत जरूरी है.