अज्ञात महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत ओड़वार महादेवपुर मौजा के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह खेत घूमने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में लगा धान का फसल रौंदा पड़ा हुआ है.आसपास देखा तो एक जगह पर पुआल का ढेर था. जिसे हटाने पर उसके अंदर एक महिला पड़ी हुई थी.
देखने से पता चला कि इस महिला की हत्या कर यहां फेंक दिया गया है. जिस बात की चर्चा होते ही कुछ ही देर में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं. अभी तक इस महिला की पहचान नहीं हुई है.ग्रामीणों ने बताया कि देखने से ऐसा अनुमान लग रहा है कि इस महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से यहां लाकर फेंक दिया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने इस घटना पर गहरी दु:ख संवेदना व्यक्त करते हुए इसकी पहचान करने के लिए ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई है. थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि इस महिला की उम्र लगभग 48 से 50 वर्ष है. इसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से यहां लाकर फेंका गया है.जांच के लिए एसएफएल टीम को बुलाया गया है.वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद इसका खुलासा होगा कि आखिर हत्या किसने किया है. इसकी पहचान के लिए नजदीकी थाना में भी फोटो भेज दी गई है.






