Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को किया गया याद, प्रजापति समाज की एकजुटता का हुआ भव्य प्रदर्शन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- शहर के नगर भवन में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, जिला शाखा, बक्सर द्वारा “अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति दिवस सह प्रजापति कुटुम्ब समागम” का भव्य आयोजन किया गया.इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहीद के बलिदान को याद किया गया और समाज की एकजुटता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आयोजकों ने बताया कि मात्र 13 वर्ष की आयु में, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, रामचंद्र विद्यार्थी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के अध्यक्ष अमरनाथ प्रजापति ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि हमारे समाज के गौरव का उत्सव है. उन्होंने प्रजापति समाज से एकजुट होने और संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व IES और GM से सेवानिवृत्त अजय कुमार पंडित ने शिक्षा और उद्यमिता पर जोर देते हुए कहा कि “आज हमारे समाज के युवाओं को पारंपरिक हुनर के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करना होगा ताकि वे बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें.”बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा शीला पण्डित ने बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि “हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रति भी जागरूक बनाना होगा.एक सशक्त पीढ़ी ही समाज के भविष्य का निर्माण कर सकती है.”इस दौरान प्रदेश महिला अध्यक्ष रेखा पंडित, मनोरंजन पंडित, धर्मेंद्र प्रजापति, कविंद्र पाल जी, उमाशंकर प्रजापति, रमाशंकर जी, नंदलाल पंडित, जितेंद्र प्रजापति, रामचीज प्रजापति, अशोक प्रजापति सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगणों और समाज के हजारों सदस्यों ने भाग लिया. सभी वक्ताओं ने समाज की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की और उनसे निपटने के लिए एक सामूहिक प्रयास का आह्वान किया.कार्यक्रम का सफल संचालन उपेंद्र प्रजापति ने किया.कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सहभोज के साथ हुआ.यह कार्यक्रम समाज में एकता का एक मजबूत संदेश देने में सफल रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button