आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया एक दिवसीय हड़ताल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड इकाई राजपुर की सेविकाओं ने एक दिवसीय हड़ताल किया. सभी काम बंद कर मुख्यालय परिसर में एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीमा देवी एवं संचालन महासचिव रविकांत प्रसाद ने की. सेविकाओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारी मांगे हैं.जिनको अब तक सरकार ने पूरा नहीं किया है. सरकार के तरफ से तय मानक से अधिक हम लोग ड्यूटी करते हैं.

बावजूद सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसको लेकर इन लोगों ने एक मां पत्र पर सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी एवं ग्रेड डी में समायोजित करने, सेविकाओं को 25000 एवं सहायिका को ₹18000 प्रति माह मानदेय राशि देने, कार्य विस्तार कर कार्य आठ घंटा निर्धारित करने, ग्रेच्युटी ऐप, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा का लाभ देश स्तर पर एक समान प्रदान करने , सेवानिवृत्ति के बाद एक मुस्त 10 लाख रुपया तथा मासिक पेंशन ₹12000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र सीडीपीओ को सौंपा गया.
इन लोगों ने आह्वान करते हुए कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष विद्यावती देवी ,मंजू देवी, पूनम देवी, खुशबू देवी, विमला देवी, अर्चना कुमारी, गीता रानी, इंदु देवी के अलावा अन्य सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका मौजूद रही.