जवही दियर में अन्नप्रासन उत्सव का हुआ आयोजन,रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चक्की प्रखंड के जवही दियर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 पर समूहिक अन्नप्रासन उत्सव का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 16, 18, 45, 43, 14 की सेविकाओं ने मिलकर अन्नप्रासन उत्सव का आयोजन किया. चल रहे पोषण पखवाड़े के तहत एक रैली भी निकाली गई.
जिसका नारा था “स्वस्थ माँ, स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ परिवार”के नारों के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया.पोषक क्षेत्र की महिलाओं को बच्चों को उपरी आहार का महत्व बताया गया. जीवन के प्रथम 1000 दिन के विषय पर भी चर्चा की गई.इस कार्यक्रम में ICDS से लेडी सुपरवाइजर रेणु प्रभा, पिरामल फाउंडेशन से चंदन प्रसाद, DPHO सिद्धार्थ गौतम,सेविका कविता देवी, सबिता देवी, रेणु देवी, सुमित्रा देवी, विजयंती देवी, संगीता देवी सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे.