असमाजिक तत्व थाना पर लगायेंगे हाजिरी जिला दंडाधिकारी ने 24 लोगों के ख़िलाफ आदेश किया पारित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले भर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है.इसके आलोक में अपराधिक प्रवृत्ति एवं सामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है.इसके लिए असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कारवाई हेतु सभी थानाध्यक्षों द्वारा बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 03 के तहत पुलिस अधीक्षक बक्सर के माध्यम से जिला दंडाधिकारी को 75 प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है.
जिला दंडाधिकारी द्वारा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सूचना निर्गत करते हुए सुनवाई के उपरांत कुल 24 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध विभिन्न थानों पर दिनांक 06.06.2024 तक प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थिति दर्ज करने हेतु आदेश पारित किया है. आदेश अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा.