नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की अनु ने जिले का बढ़ाया मान, डीएम ने दी बधाई


नेशनल आवाज़/बक्सर :- भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में बक्सर की अनु कुमारी का अहम योगदान रहा. अनु सिमरी प्रखंड के मुकुंदपुर गांव की बेटी ने वह कर दिखाया जो अब तक किसी बेटी ने हासिल नहीं किया था.भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के साथ पूरे बक्सर का मान बढ़ाया है.
भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहला नेत्रहीन महिला टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और इस गौरवशाली अध्याय में अनु का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया.इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने अनु से दूरभाष पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
अनु अभी मुंबई गई है आने के बाद उसको जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा.इस बात की जानकारी वरीय उप समाहर्ता सह खेल उपाधीक्षक आलोक नारायण वत्स द्वारा दी गई. खेल उपाधीक्षक ने भी उसको अपना शुभकामना दिए तथा देश के साथ बक्सर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.






